बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों के बाद पत्रकारों के साथ अब भाजपा नेता भी उतरे शास्त्री के समर्थन, मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने भी किया धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन, यही नहीं शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए विजयवर्गीय ने दरगाह में लोगों के लोटने, पीटने की बात पर उठाए सवाल भी, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जावरा दरगाह पर भी लोटते, पीटते हैं लोग, लेकिन इस बारे में तो कोई नहीं करता है बात, लेकिन जब एक हिंदू महात्मा की बात होती है तभी इस तरह के उठते हैं प्रश्नचिह्न,’ विजयवर्गीय ने बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को बताया मिथ्या, कहा- मैंने देखा है उनका इंटरव्यू, जिसमें वो कह रहे हैं कि ये मेरा चमत्कार नहीं है, मेरे ईष्ट का चमत्कार है, मुझे हनुमान जी और सन्यासी बाबा पर पूरा भरोसा है, मैं तो कुछ भी नहीं हूं, मैं तो बस एक छोटा सा साधक हूं’, हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर समाज में अंधविश्वास फैलाने का लगा था आरोप, पिछले दिनों नागपुर में कथा के दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने दी थी शास्त्री को चुनौती, इस चुनौती के बाद बागेश्वर धाम पीठीधीश पर कथा छोड़कर भाग जाने का लगा था आरोप, वहीं बीते रोज कथा के दौरान रायपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी बातों को प्रमाणित करने के लिए बताया था एक न्यूज चैनल के पत्रकार के चाचा का नाम, जिसके बाद पत्रकार ने लगाए थे शास्त्री की जयकारे के नारे, पत्रकार ने यह भी दावा किया था कि उसने अपने अपने चाचा का नाम वहां नहीं बताया था किसी को, जबकि लोगों का कहना है कि जो जानकारी धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं पत्रकार के बारे में, वो सभी जानकारियां पत्रकार के सोशल मीडिया पर हैं उपलब्ध