गहलोत सरकार की योजनाओं की विफलता और नाकामियों को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा की जन आक्रोश रैली की हो चुकी है शुरुआत, इसी कड़ी में उदयपुर में शनिवार को जिले की 8 विधानसभाओं के लिए 8 जन आक्रोश रथों को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, इस दौरान मीडिया से बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर जमकर बोला जुबानी हमला, हाल ही में सीएम गहलोत द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को गद्दार कहने वाले मुद्दे को लेकर कटारिया ने फिर साधा निशाना, कहा- गहलोत पायलट को गद्दार कह रहे हैं तो फिर गद्दार के साथ क्यों बैठते हैं मुख्यमंत्री, शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री गहलोत को, लेकिन बावजूद इसके इनके शीर्ष नेता राहुल गांधी भी दोनों को बताते हैं बराबर, कांग्रेस पार्टी को इस तरह से कचरा बनाना लोकतंत्र के लिए नहीं है ठीक, कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की मैंने पहले की सरकार भी देखी है, लेकिन इस बार जिस तरह के काम हुए हैं, जनता सरकार से है काफी परेशान, इस बार राज्य सरकार की जिस तरह की देखने को मिल रही है दुर्गति वैसी पहले नहीं देखी, राजस्थान में चरम पर है भ्रष्टाचार, लंबे समय तक युवा करते रहते हैं रोजगार के लिए तैयारियां, लेकिन एग्जाम के समय पेपर लीक हो जाने के कारण रह जाते हैं मायूस होकर