‘सीने में गोली मारी जाएगी’- राहुल गांधी को बीजेपी के इस नेता ने दी जान से मारने की धमकी!

breaking news
breaking news

इस वक्त से सबसे बड़ी खबर, बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को दी जान से मारने की धमकी, एक टीवी चैनल पर भाजपा के पैनलिस्ट के तौर पर प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी की, इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्टी, जिसमें पूर्व ABVP नेता की TV पर बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का है जिक्र, लेटर में कहा गया कि BJP प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा, वेणुगोपाल ने अमित शाह को लिखा- यह धमकी किसी छोटे पदाधिकारी की लापरवाही भरा रिएक्शन नहीं है, यह जानबूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले वातावरण का असर है, जो विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाता है, अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बताएं आपकी पार्टी और सरकार किस विचारधारा के पक्ष में हैं, बता दें केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा पर चल रही थी लाइव बहस, इस दौरान भाजपा की तरफ से बोलने आए पूर्व ABVP नेता प्रिंटू महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी

Google search engine