Amin Pathan
Amin Pathan

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में जारी है नेताओं के दल बदल का सिलसिला, अब कोटा से आने वाले बीजेपी नेता अमीन पठान ने थामा कांग्रेस का दामन, पठान बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहने के साथ ही दरगाह और हज कमेटी के भी रहे हैं अध्यक्ष, आज पीसीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर कांग्रेस की दिलाई सदस्यता, वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले अमीन पठान, कहा- मैं पिछले 25 सालों से भाजपा में कर रहा था काम, मैंने अटल जी के समय की थी भाजपा जॉइन, उस समय कहा जाता था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, पर आज यह नहीं दिखता है, खिलाड़ियों को दिल्ली में धरने पर बैठना पड़ा, राजस्थान की गहलोत सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने खिलाड़ियों का भी रखा ध्यान, खिलाड़ियों को यहां मिली नोकरी, हम पूरी मेहनत करेंगे जिससे यहां फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार, भाजपा सबके विश्वाश की करती है बात, आज भाजपा में नहीं हो रहा यह सब

Leave a Reply