Result2019: रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त, NDA का आंकड़ा 300 पार

PoliTalks news

लोकसभा चुनाव के नतीजों में एग्जिट पोल्स पर मोहर लगती देखी जा रही है. आज नतीजों से पहले सामने आ रहे रुझानों में बीजेपी को साफ बढ़त मिल रही है. साथ ही एनडीए को 300 से अधिक सीटों पर जीत की संभावना बनी हुई है. बीजेपी साल 2014 के नतीजों को फिर से दोहराती हुई दिख रही है और वो भी बढ़त के साथ. हांलाकि कांग्रेस इस बार के चुनाव में कुछ सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब होती दिख रही है.

Google search engine