बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेंका जूता

politalks news

दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है. मीडिया को संबोधित कर रहे बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता दे मारा. गनीमत रही कि जूता उनके कंधे को छूकर निलक गया. जूता फेंकने वाले व्यक्ति को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तुरंत दबोच लिया. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जूता फेंकने वाले शख्स का नाम डॉ. शक्ति भार्गव है और वो उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी है. प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने के बाद जैसे ही बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बोलना शुरू किया इस शख्स ने जूता निकालकर उनकी ओर फेंक दिया. जूता सीधा जीवीएल राव के मुंह की तरफ फेंका गया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए और जूता उनके दाहिने कंधे को छूते हुए नीचे गिर गया.

Google search engine