sukhjinder singh randhawa on bjp
sukhjinder singh randhawa on bjp

राजस्थान की राजनीति में राम-रावण को लेकर चल रही बयानबाजी में रंधावा की एंट्री, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया बड़ा बयान, रंधावा ने भाजपा को रावण और कांग्रेस को बताया राम, साथ ही तीन सह प्रभारियों के कार्य का विभाजन करते हुए रंधावा ने हर सह प्रभारी को 11-11 जिलों की दी जिम्मेदारी, प्रभारी रंधावा ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा- कांग्रेस गरीब को सहायता देने का कर रही है काम, राम की हमेशा गरीब के हित की रही है सोच, जबकि रावण की सोच रही है गरीब को दबाने की, कांग्रेस महंगाई राहत शिविर लगाकर जरूरतमंदों और गरीबों को राहत देने का कर रही है काम, जबकि भाजपा इनका विरोध कर अपनी गरीब विरोधी सोच कर रही है प्रकट, कांग्रेस सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर लगाकर गरीबों को दी जा रही है राहत, इन शिविरों की सफलता को भाजपा पचा नहीं पा रही, भाजपा के नेता इन शिविरों की सफलता देखकर बौखला गए, इसलिए ऐसी कर रहे हैं बातें, आगे रंधावा ने कहा- पार्टी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आगे आकार कर रहे हैं मेहनत, इससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी रिपीट

Leave a Reply