बीजेपी एक चीटिंगबाज पार्टी है और राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं- ममता का शाह पर पलटवार

तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही सीएए, एनपीआर, और एनआरसी के खिलाफ है, बीजेपी लोगों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकती, उसे खुद के भविष्य का फैसला करने दीजिए- सीएम ममता बनर्जी

बीजेपी एक चीटिंगबाज पार्टी है- ममता का शाह पर पलटवार
बीजेपी एक चीटिंगबाज पार्टी है- ममता का शाह पर पलटवार

Politalks.News/WestBengal. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘आप गृह मंत्री हैं, आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि, ‘बीजेपी एक चीटिंगबाज पार्टी है और राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही नागरिकता कानून का विरोध कर रही है, बीजेपी लोगों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकती, उसे खुद के भविष्य का फैसला करने दीजिए. तृणमूल कांग्रेस सीएए, एनपीआर, और एनआरसी के खिलाफ है.’

केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘रविवार को अमित शाह झूठ का कचरा फैलाकर गए हैं. उनका दावा है कि इंडस्ट्री के मामले में बंगाल जीरो है, लेकिन एमएसएमई (MSME) के मामले में हम नंबर वन राज्य हैं. शाह का दावा है कि हमने ग्रामीण इलाकों में सड़कें नहीं बनाई हैं, लेकिन उस मामले में भी हम नंबर वन हैं और ये हम नहीं कह रहे खुद भारत सरकार का आंकड़ा है.’

दरअसल, पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रेसवार्ता क्व दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के सिर्फ नियम बनना बाकी हैं. शाह ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद सरकार आगे विचार करेगी. वहीं, अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी भी दी थी कि अगर बीजेपी को राज्य में जीत मिलती है, तो बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी इसी राज्य से बनाएगी. हालांकि, क्या पार्टी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार करेगी या नहीं, इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गए हैं तो इसमें नया क्या है?

वहीं सोमवार को बंगाल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की द्वारे योजना कैंपेन 25 जनवरी 2021 तक चलेगी. इस योजना के तहत राज्य में 20 हजार कैंप बनाए गए हैं और इनके जरिए 12 स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें स्वस्थ साथी, कन्याश्री, रुपोश्री, 100दिनेरकाज सहित कई योजनाएं शामिल हैं. ममता ने कहा कि अमित शाह गलत तथ्य बोलकर बंगाल के लोगों का अपमान ना करें.

बता दें कि बीते शनिवार और रविवार को गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर थे. उन्होंने इन दो दिनों में रोड शो से लेकर बंगाल की महान हस्तियों को नमन कर बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. बोलपुर में रोड शो करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को एक मौका दे दो, 5 साल के अंदर बीजेपी शोनार बांग्ला का निर्माण करेगी.

Leave a Reply