Politalks.News/Bengal. बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को कुशासन के मुद्दे पर घेरने के बाद अब भाजपा ममता सरकार की आतंकवाद मुद्दे पर घेराबंदी की तैयारी में है. पश्चिम बंगाल इन दिनों राजनीतिक हिंसा को लेकर चर्चा में है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हाल में हमले को लेकर बीजेपी पहले से ही सरकार पर हमलावर है. अब विपक्ष कानून-व्यवस्था और आतंकवाद को लेकर सरकार को घेरने में जुटा है. बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बार सरकार को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा है.
बीजेपी के बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बंगाल आतंकियों का गढ़ बन गया है. अलकायदा के नेटवर्क का खुलासा होने का तर्क देते हुए घोष ने कहा कि प्रदेश के हालात कश्मीर से भी ज्यादा खराब हैं. हाल ही में कूचबिहार में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े कुछ लोगों की पहचान हुई है. ये अलकायदा के सदस्य हैं. बीते कुछ समय में अलकायदा का नेटवर्क पश्चिम बंगाल में बढ़ा है.
गौरतलब है कि कूचबिहार भी उत्तर बंगाल में ही आता है. उत्तर बंगाल के ही अलीपुरद्वार जिले में दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ था, जब वे एक कार्यक्रम में शामिल होकर दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. यह घटना हाल ही में हुई थी.
काफिले पर हमले की घटना के पहले तक बीजेपी बंगाल में ममता सरकार के कुशासन पर सत्ताधारी पार्टी की घेराबंदी कर रहे थे. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था और आगामी चुनावों में बंगाल की जनता द्वारा सरकार को सबक सिखाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार ममता बनर्जी पर निशाना साध चुके हैं.
बता दें, अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां ममता बनर्जी का एकछत्र राज है जिसमें बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतकर सेंध लगा दी है. 2021 के विधानसभा चुनावों में सत्ता पलट के लिए बीजेपी जमकर पसीना बहा रही है. इधर ममता बनर्जी भी इस खतरे को भांप चुकी है और पार्टी में डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है.