Img 20201210 203804
Img 20201210 203804

राजस्थान के 21 में से 20 जिलों में चुने गए जिला प्रमुख, इनमें 13 में भाजपा 05 में कांग्रेस और 02 में निर्दलीय बने जिला प्रमुख, 21 वें जिले झालावाड़ में ईवीएम मशीन में दिक्कत आने के कर आज पुन: करवाया गया मतदान, अब झालावाड़ का परिणाम आएगा शुक्रवार 11 दिसंबर को.

20 जिलों में से बूंदी में चंद्र कला कंवर निर्दलीय, भीलवाड़ा में बरजी देवी भील भाजपा, झुंझुनूं में हर्षिनी कुलहरी भाजपा, सीकर में गायत्री कंवर भाजपा, अजमेर में सुशील कंवर निर्दलीय, नागौर में भागीरथ राम भाजपा, बीकानेर में मोडा राम कांग्रेस, जैसलमेर में प्रतापसिंह भाजपा, चूरू में वंदना भाजपा, हनुमानगढ़ में कविता मेघवाल कांग्रेस, राजसमंद में रतनी देवी भाजपा, बांसवाड़ा में रेशम मालवीय कांग्रेस, बाड़मेर में महेंद्र चौधरी कांग्रेस, चित्तौड़गढ़ में सुरेश धाकड भाजपा, डूंगरपुर में सूर्या देवी भाजपा, जालौर में राजेश भील भाजपा, प्रतापगढ़ में इंद्रा मीणा कांग्रेस, टोंक में सरोज बंसल भाजपा, उदयपुर में ममता कंवर भाजपा और पाली में रश्मि सिंह भाजपा बनीं जिला प्रमुख.

बूंदी जिला परिषद में चंद्र कला कंवर ने प्रमुख बनते ही कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण, बीजेपी से बागी होकर लड़ा था चंद्र कला ने चुनाव, राज्यमंत्री अशोक चांदना ने करवाई चंद्र कला कंवर को सदस्यता ग्रहण

Leave a Reply