Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल हुई तेज, सभी सियासी दलों ने एक दूसरे के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा, इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाल रखी है कमान, इस कड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, कहा- ‘7 करोड़ गुजरातियों पर बीजेपी ने लादा है 4.5 लाख करोड़ का कर्ज़, CAG ने दी है चेतावनी कि गुजरात फंस रहा है क़र्ज के चक्र में, बीजेपी ने गुजरात की जनता को आर्थिक बोझ और सामाजिक द्वेष के सिवा नहीं दिया कुछ, इधर-उधर की बात मत कीजिये, ये बताइये कि काफिला क्यों लूटा? बीजेपी ने गुजरात के किसानों से किया है धोखा, देश के किसानों से वादा किया था कि Cost+50 प्रतिशत देंगे एमएसपी, जोकि किसानों के साथ निकला सबसे बड़ा विश्वासघात, यहां हो रहा है दलितों और आदिवासियों का शोषण, बीजेपी करती है अपराधियों का संरक्षण’