राजस्थान में मुंहतोड़ जवाब ले चुकी BJP ने कर्नाटक-एमपी के बाद अब पुडुचेरी में गिराई सरकार- गहलोत

पुडुचेरी में अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी ने दिखा दिया है कि वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है- सीएम गहलोत

Img 202सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी- सीएम गहलोत10222 Wa0219
सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी- सीएम गहलोत

Politalks.News/Rajasthan. विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने के चलते पुडुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाली नारायणसामी सरकार गिर गई है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है. सीएम गहलोत ने सोमवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर बीजेपी को निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने लिखा कि पुडुचेरी में अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी ने दिखा दिया है कि वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

दरअसल, सोमवार को पुडुचेरी विधानसभा में बुलाए गए एक दिन के विशेष सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया. लेकिन बहुमत लायक विधायक नहीं होने के चलते सदन में प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया था. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वी. पी. शिवकोलुंधु ने कहा कि विश्वास मत परीक्षण में उनकी हार हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी ने वहीं से सीधे राजभवन पहुंचे और उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. आपको बता दें, कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: राजे व पूनियां की PM मोदी से मुलाकात हुई लेकिन बात नहीं, प्रधानमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों में भरा जोश

पुडुचेरी के इस सियासी घटनाक्रम पर सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधते हुए आगे लिखा कि पहले वहां उपराज्यपाल के माध्यम से शासन चलाने में परेशानियां पैदा की गईं और अब धनबल का प्रयोग कर सरकार गिरा दी गई. इसके बाद अपने एक और ट्वीट में सीएम गहलोत ने लिखा कि पहले कर्नाटक, फिर मध्यप्रदेश और अब पुडुचेरी में विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाया गया. सीएम ने कहा कि बीजेपी का यह गलत तरीके से सत्ता हथियाने का नया तरीका है.

राजस्थान में मिला था मुंहतोड़ जवाब
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान में भी अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने का प्रयास किया गया जिसका यहां की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी इन तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, लेकिन लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. सीएम ने लिखा कि आने वाले चुनावों में पुडुचेरी की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

Leave a Reply