समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- बीजेपी हार चुकी है लोकसभा चुनाव, भाजपा नेताओं की भाषा और भाषण से यह जान गई है पूरे देश की जनता, उनका काउंटडाउन हो गया है शुरू, जितना ऊंचाई पर उन्हें जाना था, वह जा चुके, अब उन्होंने ऊपर से लुढ़कना कर दिया है शुरू, अब कितने नीचे जाएंगे, वह खुद कर रहे हैं यह स्वीकार, 400 पार मतलब 543 सीटों में से 400 के बाद जो सीट बचती है वो वह जीतेंगे उतनी सीट, इसका मतलब 143 से ज्यादा सीट वह नहीं पा रहे हैं जीत, इस बार 140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी भाजपा, किसान की आय नहीं हुई दुगनी, नौजवान को नहीं मिला रोजगार, निवेश के सपना रहा अधूरा, जी 20 को नहीं भूली है देश की जनता