भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने की बड़ी संगठनात्मक नियुक्तियां, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले कई प्रमुख नेताओं की पार्टी ने घोषित की नई भूमिकाएं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ नियुक्त किए गए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को अब बीजेपी ने नियुक्त किया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता, वहीं BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राणा गुरमीत सोढ़ी, मनोरंजन कालिया और अमनजोत कौर रामूवालिया को बनाया गया विशेेष आमंत्रित सदस्य, तो वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बनाया गया है मेंबर, गांधी परिवार के खिलाफ तीखी टिप्पणी के साथ कांग्रेस से बाहर निकलने के तीन महीने बाद जयवीर शेरगिल को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा, तो वहीं सुनील जाखड़ ने हाल ही में मई में छोड़ दी थी कांग्रेस, इस तरह पिछले कुछ वर्षों में चुनावी हार और संगठन में कलह से जूझती कांग्रेस ने खो दिया कई दिग्गज नेताओं, साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के बाहर निकलने के साथ शुरू हो गया था पलायन, तो वहीं इसी साल पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार और आरपीएन सिंह ने छोड़ दी है पार्टी