Politalks.News/Rajasthan. ऐसा लगता है राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात को दिल पर ले लिया है और प्रदेश में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ सिर्फ वर्चुअल भाषणबाजी नहीं करके आगामी 5 अक्टूबर को प्रदेश भर हल्ला बोल प्रदर्शन की घोषणा की है. दरअसल, हाल ही में सीएम गहलोत ने राहुल-प्रियंका के हाथरस के साथ साथ राजस्थान आने के विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि वे वहां विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. हमारे यहां भी विपक्ष आगे आए और पता करे कि घटना हुई है या नहीं. उनकी इस सलाह को विपक्ष यानि प्रदेश बीजेपी ने सीरियसली ले लिया और 5 अक्टूबर से हल्ला बोल की तैयारियों में जुट गई है.
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के हाथरस के एक गांव में सामुहिक दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या पर बवाल मचा हुआ है. पीड़ित परिवार से मिलने जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए तो बीजेपी के कई नेताओं इस बात पर हंगामा मचाया कि राजस्थान दुष्कर्म मामले में सबसे आगे हैं. ऐसे में राहुल और प्रियंका राजस्थान क्यों नहीं आते. इस पर सीएम गहलोत ने बीजेपी नेताओं के इस बयान को बहूदा बताया, साथ ही कहा कि विपक्ष की भूमिका अदा करने के लिए उन्हें भी आगे आना चाहिए. इस बात को प्रदेश बीजेपी ने हाथों-हाथ गम्भीरता से लिया और हल्ला बोल की घोषणा कर दी.
इसी कड़ी में राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाते हुए सीएम अशोक गहलोत पर हमला किया है और उनकी गृहमंत्री की भूमिका को पूरी तरह विफल बताया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लचर बताते हुए राज्यपाल महोदय से इसकी समीक्षा करने की मांग की है, साथ ही कहा कि हम प्रदेश की अराजक गहलोत सरकार के खिलाफ सोमवार 5 अक्टूबर को जिला केंद्रों पर ‘हल्ला बोल‘ कर प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: अगर छिपाने की कोई बात नहीं है तो राहुल-प्रियंका को हाथरस में क्यों रोका: सीएम गहलोत
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत पर गहरा आघात करते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री अपने ही प्रदेश में गृह मंत्री के नाते अपराधों पर नियंत्रण में पूर्णतया विफल रहे हैं.’
पूनियां ने अपराध ग्रस्त प्रदेश का दर्जा देते हुए राजस्थान को अपराधों की राजधानी बताया. ट्वीट करते हुए सतीश पूनियां ने कहा, ‘विगत 20 महीनों में अशोक गहलोत के राज में राजस्थान सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शामिल होकर अपराधों की राजधानी बन गया है. महिलाओं के प्रति दरिंदगी बढ़ गई और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. यह मात्र सियासी आरोप नहीं है, एनसीआरबी के आंकड़े इनकी सबकी पुष्टि करते हैं.’
विगत 20 महीनों में @ashokgehlot51 जी के राज में राजस्थान सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शामिल होकर अपराधों की राजधानी बन गया है, महिलाओं के प्रति दरिंदगी बढ़ गई और अपराधी बेलगाम हो गए हैं, यह मात्र सियासी आरोप नहीं है, इनकी सबकी पुष्टि NCRB के आंकड़े करते हैं।(1/3) pic.twitter.com/lwaoFVvFUD
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 3, 2020
पूनियां ने ट्वीट में एक ग्राफिक पोस्ट में कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘2019 के कुल 32,260 दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान में सबसे अधिक 6 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन सिर्फ राजनीति करते हुए लिए सड़कों पर उतारा ही कांग्रेस की विशेषता है. इन्हें न्याय से कोई सरोकार नहीं है.
सतीश पूनियां ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि हम प्रदेश की अराजक गहलोत सरकार के खिलाफ सोमवार 5 अक्टूबर को जिला केंद्रों पर “हल्ला बोल” कर प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र से राज्य की लचर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर हस्तक्षेप की मांग करेंगे.