amit shah
amit shah

राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार का अंतिम दिन आज, गृह मंत्री अमित शाह हुए पत्रकारों से रूबरू, कहा-भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीती से जनता है त्रस्त, हमारी सरकार ने 9 साल में यूपीए से चार गुना पैसा दिया राजस्थान को, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के कई मामले आए सामने, छबड़ा, जोधपुर समेत कई जगहों पर हुए सुनियोजित दंगे, राजस्थान में तुष्टिकरण के विकृत मामले आये नजर, 35 हज़ार से ज्यादा दुष्कर्म के मामले आए सामने, फिर भी गहलोत सरकार का पेट का पानी नहीं हिलता, लाल डायरी भ्रष्टाचार का बन गया है प्रतीक, सरकारी कार्यालय के अलमारी में सोना और केश मिलना, सीएम गहलोत के चेहरे पर नहीं है कोई शिकन, राजस्थान में बन रही है भाजपा की सरकार, जनता ने परिर्वतन का बना लिया है मन, कांग्रेस को विदाई देने का लोगों ने बना लिया मन, पांच फ़ीसदी किसानों का कर्ज़ माफ नहीं कर पाई कांग्रेस, पेपर लीक के इतने मामले देश में कहीं नही दिखे, जादूगर ने नौकरी, कानून व्यवस्था को किया है गायब, अब जनता ही कांग्रेस को करने वाली है गायब, सीएम गहलोत को लाल डायरी से क्यों है डर, जवाब देने की बजाय कर रहे हैं सवाल, गहलोत साहब सचिन पायलट के लिए दो अच्छे शब्द बोल देते तो बड़ी बात है, अब तक लाल डायरी की जांच सीएम गहलोत ने क्यों नहीं कराई, ओपीएस को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा- इस मामले में हमने बनाई है एक कमेटी, कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद करेंगे विचार, सीएम गहलोत ने आखिरी छ महिने में क्यों चलाई योजनाएं, पूरे पांच साल स्कीम क्यों नहीं चलाई, धर्म के आधार पर आरक्षण है गैर संवैधानिक, कांग्रेस हमेशा रही है पिछड़ा विरोधी

Leave a Reply