ये दिग्गज नेता बन सकता है दिल्ली का नया मुख्यमंत्री! देखें पूरी खबर

1193ac6e 205e 46b1 a395 c850c0eac608
1193ac6e 205e 46b1 a395 c850c0eac608

दिल्ली की राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, प्रदेश की सियासत में हुआ बड़ा खेला, 70 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजें आए सामने, आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के बड़े दिग्गज नेताओं की हुई हार, अरविंद केजरीवाल की हुई हार, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की, 70 सीटों में से भाजपा 47 और आम आदमी पार्टी (AAP) 23 सीटों पर चल रही है आगे, कांग्रेस के खाते में आ रही है शून्य सीट, 27 साल बाद बीजेपी बनाने जा रही है सरकार, वही अब चर्चा यह हो रही है की कौन होगा अब दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? बीजेपी किस नेता को बनाएगी सीएम? ऐसे में पॉलीटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार प्रवेश वर्मा बन सकते है सीएम, वही चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा- मैं सभी दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं, उनका धन्यवाद करता हूं… दिल्ली में बनने वाली यह सरकार प्रधानमंत्री के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी, मैं इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं, मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं, यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है

Google search engine