बंगाल में बनी बीजेपी की सरकार तो दिलीप घोष बनेंगे मुख्यमंत्री! इशारों में ठोकी घोष ने खुद की दावेदारी: अगर बंगाल में बन जाती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो कौन होगा मुख्यमंत्री का दावेदार? लगातार जारी अटकलों के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ठोकी दावेदारी, सीधा-सीधा नहीं बोलकर इशारों में ठोकी घोष ने खुद की दावेदारी, मीडिया को दिए एक बयान में बोले दिलीप घोष- ‘बंगाल में बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री उसे बनाया जाएगा जो चुनाव नहीं लड़ रहा है,’ घोष ने आगे कहा- ‘हालांकि यह फैसला पार्टी करेगी लेकिन जरूरी नहीं कि किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाया जाए… जब ममता जी मुख्यमंत्री बनी थीं तब वह विधायक नहीं थीं,’ दिलीप घोष के इस बयान के बाद सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर, बंगाल में अगर बीजेपी जीतती है तो दिलीप घोष बम सकते हैं अगले मुख्यमंत्री, दरअसल, एक मात्र दिलीप घोष ही हैं ऐसा जाना-पहचाना चेहरा, जो कि मिदनापुर से लोकसभा सांसद भी हैं और जो बंगाल में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं

684090 dilip ghosh 3576
684090 dilip ghosh 3576
Google search engine