सेहत का हवाला देकर BJP ने दिलवाया त्यागपत्र, वरना मोदी जी पुनर्विचार के लिए कहते- बेनीवाल

8ea9bb66 3cc9 4e5f bfc3 d2425b9bb959
8ea9bb66 3cc9 4e5f bfc3 d2425b9bb959

नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- बीच सत्र में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जो त्याग पत्र दिया है वो भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिलवाया गया है, यदि ऐसा नहीं होता तो मोदी जी उन्हें पुनर्विचार के लिए कहते, सांसद बेनीवाल में आगे कहा- मैं NDA के विरोध में होते हुए भी उप राष्ट्रपति के चुनाव में सामाजिक और क्षेत्रीय प्रतिनिधत्व को ध्यान में रखते हुए उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें वोट किया हालांकि उन्होंने पद पाने के पश्चात अपने अंदर की महत्वाकांक्षाओं को कई बार उजागर भी किया था, निश्चित तौर पर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने ऊपर बने भारतीय जनता पार्टी के दबाव को लेकर दिए गए इस्तीफे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए अन्यथा 6 महीने बाद दिए गए स्पष्टीकरण को जनता सस्ती लोकप्रियता का नाम दे देगी, बता दें कल देर रात सभी को चौंकाते हुए जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से दिया था इस्तीफा, वही आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर किया उपराष्ट्रपति का इस्तीफा

Google search engine