CM गहलोत के गढ़ जोधपुर में भाजपा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, पूर्व मेयर ने की भाजपा जॉइन

img 7131
img 7131

मुख्यमंत्री गहलोत के घर जोधपुर में भाजपा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, मुख्यमंत्री गहलोत के करीब रहे पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने की भाजपा जॉइन, इस दौरान दाधीच ने कहा- मुझे खुशी है कि मैं भाजपा परिवार का बना हूं सदस्य, मेरे जीवन का उद्देश्य है राजनीति में रहते हुए लोगों की सेवा करना, मेरे भाजपा में शामिल होने के हैं कुछ कारण, हमारे नेता और प्रधानमंत्री मोदी इस देश के विकास में उनके कंधे से कंधा मिलाकर कर रहै है काम, प्रधानमंत्री मोदी में निर्णय लेने की है क्षमता, उस क्षमता से मैं लंबे समय से हूं प्रभावित, मोदी अगर प्रधानमंत्री नहीं होते तो मुश्किल ही बनता राम मंदिर, जो लोग भारत की भक्ति में करते हैं विश्वास, मैंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर आज भाजपा की है जॉइन

Google search engine