Politalks.News/New Delhi. देश के प्रथम गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की वर्तमान राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाए हुए हैं. अब चाहे वो सिद्धांतों के तौर पर हो या फिर राजनीतिक दलों, खासतौर पर बीजेपी द्वारा समय-समय पर पटेल के नाम राजनीति करने की बात. हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में से कई बयान निकल कर सामने आ रहे हैं. लेकिन जिस कांग्रेस नेता के बयान ने भाजपा को भड़का दिया वो है कश्मीर से आने वाले तारिक हमीद. सूत्रों के अनुसार CWC की बैठक के दौरान कांग्रेसी नेता हमीद ने कहा कि बंटवारे के समय सरदार वल्लभ भाई पटेल कश्मीर को पाकिस्तान को देने के हिमायती थे. हमीद के इस बयान के बाद सियासत का गरमाना तो तय ही था. भाजपा के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमीद के इस बयान के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि CWC की बैठक में ऊपर से लेकर निचे तक सिर्फ चाटुकारिता ही दिखाई दी अपने आकाओं को खुश करने के लिए तारिक हमीद ने सरदार पटेल का अपमान किया, जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं इस मामले पर अब तारीक हमीद ने अपनी और से सफाई भी पेश की है.
आपको बता दें, बीते शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कश्मीर से आने वाले कांग्रेसी नेता तारिक हमीद ने कहा था कि जवाहर लाल नेहरू के कारण ही कश्मीर आज भारत का हिस्सा है क्योंकि उस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल कश्मीर को पकिस्तान को देने की हिमायत करते थे. CWC बैठक में दिए इस बयान के बाद तारिक हमीद के साथ कांग्रेस भी बीजेपी के निशाने पर आ गई. हालांकि कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ा सवाल ये पूछा जा रहा है कि आखिर CWC की बैठक में जो कुछ भी कहा वो बाहर कैसे आ रहा है? हमीद के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: ‘बागियों’ की घर वापसी से फैलता दिखा ‘रायता’ तो भन्नाए रावत बोले- पहले माफी मांगें ‘महापापी’
सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि, ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से निकले इस बयान से आज ये बात स्पष्ट हो गई है कि अपने परिवार की विरासत को ऊपर रखने और नेहरू-गांधी राजवंश को ऊपर रखने के लिए चाहे सुभाष चंद्र बोस हों, वीर सावरकर हों, सरदार पटेल हों किसी को भी अपमानित करना हो, किसी के नाम पर भ्रम फैलाना हो कांग्रेस पार्टी सब कर सकती है.’ पात्रा ने आगे आरोप लगाया कि कि जम्मू कश्मीर को लेकर विपक्ष भ्रम की राजनीति कर रही है.
यही नहीं संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ‘सीडब्ल्यूसी की बैठक में सरदार पटेल को एक ‘विलेन’ के तौर पर पेश किया गया. लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूँ कि जब सीडब्ल्यूसी की बैठक में सरदार पटेल को बदनाम किया जा रहा था तो क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस पर आपत्ति जताई थी? क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने तारिक हमीद कर्रा को रोका?’ पात्रा ने कहा कि ‘हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी है और नेहरू-गांधी परिवार की विरासत को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए और चाटूकारिता की पराकाष्ठा किस प्रकार बनाई रखी जाए, यही कांग्रेस का ध्येय है’.
यह भी पढ़े: 75+ और 10 हजार वोट के फॉर्मूले ने उड़ाई दिग्गजों की नींद, बदल सकती है राज्यों में भाजपा की तस्वीर
संबित पात्रा ने आगे कहा कि आज सुबह अखबारों में एक खबर छपी और उसमें कहा गया कि कश्मीर कांग्रेस के नेता तारिक हमीद कर्रा ने बैठक में कहा था कि कश्मीर को भारत में शामिल करने के लिए जवाहर लाल नेहरू ने कार्य किया. इसे लेकर पात्रा ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है, सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत में शामिल करने में भूमिका निभाई. कांग्रेस ने भ्रम नहीं पाप किया है. वहीं बीजेपी द्वारा इस बयान को मुद्दा बनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता तारिक हमीद को सामने आकर सफाई देनी पड़ी.
तारीक हमीद ने अपनी सफाई में कहा कि इस मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. पात्रा पर निशाना साधते हुए हमीद ने कहा कि संबित पात्रा के आरोप पूरी तरह गलत हैं. असली मुद्दों पर घिरी बीजेपी फिजूल के मुद्दे खड़े करना चाहती है. हमीद ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर जब चर्चा हो रही थी तब मैंने कहा था कि आजादी के समय सरदार पटेल ने कश्मीर के बदले हैदराबाद और जूनागढ़ को भारत में विलय करवाने का सुझाव दिया था लेकिन जवाहर लाल नेहरू ने इसे नहीं माना और बाद में जम्मू कश्मीर का भारत में विलय हुआ.
अब यहां काबिले गौर बात यह है कि तारीक हमीद ने अपनी सफाई में दिए बयान में कान को सीधे हाथ से न पकड़कर थोड़ा घुमाकर पकड़ लिया है, मतलब हमीद ने दुबारा अपने बयान में भी उसी बात को दोहरा दिया है. खैर, हकीकत क्या है यह तो खुद जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ही जानते थे जो कि अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए उनके बयानों और कामों का अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल करती रही हैं.