महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, इस लिस्ट में पंकजा मुंडे का नाम भी है शामिल, पंकजा मुंडे ने बीड से लोकसभा का लडा था चुनाव, और इस चुनाव में मुंडे को मिली थी हार, बीजेपी ने मुंडे के साथ ही योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को भी बनाया है उम्मीदवार, बता दें महाराष्ट्र में इस साल विधान परिषद की 11 सीटों पर होना है चुनाव, इन 5 सीटों पर 12 जुलाई को होगा मतदान, उसी दिन रिजल्ट भी कर दिया जाएगा घोषित