पीएम मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी को खानी पड़ी मुंह की: उत्तरप्रदेश में विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी को मिली शिकस्त, प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में शिक्षक व स्नातक की दोनों सीटों परहार गए बीजेपी के प्रत्याशी, वाराणसी में शिक्षक विधान परिषद सीट पर तो बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रहा तीसरे स्थान पर, वहीं पहली बार समाजवादी पार्टी ने शिक्षक सीटों पर खोला अपना खाता, तो वाराणसी में भी सपा प्रत्याशी लालबिहारी यादव ने जीत हासिल की, इसके साथ ही वाराणसी की स्नातक सीट पर भी सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा लगातार बनाए हुए हैं बढ़त, उधर शिक्षक एमएलसी की छह सीटों में से तीन सीटें बीजेपी ने दर्ज की जीत, अंतिम समाचार मिलने तक स्नातक क्षेत्र की पाँच विधान परिषद सीटों में से दो पर बीजेपी एक पर सपा तो दो सीटों पर निर्दलीयों ने बनाई बढ़त

06 04 2018 Bjp Foundation Day1
06 04 2018 Bjp Foundation Day1

Leave a Reply