भारतीय जनता पार्टी से जुडी बड़ी खबर, बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे अभिजीत दास उर्फ बाबी को पार्टी ने किया बर्खास्त, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार थे अभिजीत दास, साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी किया गया जारी, अभिजीत दास को दी गई चिट्ठी में आरोप लगाया गया कि मंगलवार को जब पार्टी का केंद्रीय दल डायमंड हार्बर में चुनाव बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचा तो वे नहीं आए, अभिजीत दास पर पीड़ितों को बैठक में ना जाने देने और केंद्रीय दल का कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव के लिए प्रेरित करने का है आरोप, चिट्ठी में कहा गया है कि आपको अगले 7 दिनों के भीतर इन आरोपों का देना है जवाब और तब तक सामयिक तौर पर आपको किया जाता है बर्खास्त