Politalks.News/WestBengal. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की कोशिशों को उस समय धक्का लगा जब मंगलवार को खबर आई कि तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) TMC में ही रहेंगे और वे किसी हाल में बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. टीएमसी नेता सौगात रॉय ने ये जानकारी दी. सौगात रॉय ने कहा कि “शुभेंदु अधिकारी भाजपा में नहीं जा रहे हैं. यह एक मूर्खतापूर्ण धारणा थी. आज मैंने, उनके संग एक सार्थक बैठक की, इस बैठक में प्रशांत किशोर, सुदीप बनर्जी और अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे, चीजें सुलझी हुई हैं. अधिकारी टीएमसी के साथ हैं और हम ममता को फिर से जीतने के लिए मिलकर काम करेंगे.”
ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद मामला हल करने के लिए मंगलवार को कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक में प्रशांत किशोर, सुदीप बंदोपाध्याय तथा टीएमसी सांसद सौगत रॉय भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीतिकार के तौर पर काम कर रहे प्रशांत किशोर ने इस बैठक का आयोजन कराया था.
गौरतलब है कि पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों की वजह से शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में बीते शुक्रवार को ममता केबिनेट में पर्यटन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता नहीं छोड़ी थी. लेकिन अब शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी में गिले शिकवे दूर होने से बीजेपी को झटका अवश्य लगा है.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की TMC के टूटने की वजहों में क्यों आ रहा है प्रशांत किशोर का नाम? जानिए कारण
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय ने अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन पर निर्भर करता है कि वह भगवा दल में शामिल होते हैं अथवा नहीं. राज्य भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वार अधिकारी और कई अन्य नेताओं के लिये खुले हुए हैं. बता दें अधिकारी द्वारा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा ने उनके निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष घोष ने इसे ‘‘तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत’’ बताया था और कहा था कि अगर दिग्गज नेता भगवा दल में शामिल होते हैं तो यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा.



























