राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अलग अंदाज में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोले पीसीसी चीफ डोटासरा, कहा- प्रदेश में हावी हो रहे हत्या, लूट, बलात्कार और माफियाराज को लेकर डोटासरा ने कहा- राजस्थान में आज.. भाजपा का जंगलराज, देकर झूठे नारे.. हथियाया जनता का राज, अपराध पर नहीं निकलती.. अब भाजपा की कोई आवाज़, जनता भी हैरान.. देखकर जुमलेबाजों का अंदाज, राजस्थान में आज.. भाजपा का जंगलराज, भाजपा सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देकर राजस्थान में जंगलराज कर दिया है कायम, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि यहां नहीं है कोई सुरक्षित, प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार और माफियाराज है हावी



























