jyoti mirdha
jyoti mirdha

लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को कई प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, राजस्थान की 12 सीटों पर 131 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, वहीं अगर बात करें नागौर सीट कि तो यहां से बीजेपी की प्रत्याशी है ज्योति मिर्धा और उनके सामने है इंडिया गठबंधन के RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल, इस सीट पर मुकाबला माना जा रहा है काफी रोचक, भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की संपत्ति की बात करें तोहल उनके पास है कुल 126 करोड़ रुपए की संपत्ति, लेकिन खुद की नहीं है​ कोई गाड़ी, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ज्योति मिर्धा के पास है 1.70 लाख रुपए कैश, जबकि उनके पति के पास है 1.40 लाख रुपए, वहीं ज्योति मिर्धा की चल संपत्ति उनके पति से है कम, उनके पास 4.23 करोड़ की और जबकि उनके पति के पास है 31.84 करोड़ की चल संपत्ति, अचल संपत्ति में ज्योति मिर्धा पति से हैं आगे, उनके खुद के पास 54.86 करोड़, जबकि पति के पास है 35.50 करोड़ की अचल संपत्ति, वहीं ज्योति ने अपने पति से 19.84 करोड़ का ले रखा है कर्ज, पति नरेंद्र पर 16.59 करोड़ का है कर्ज, इसके साथ ही ज्योति मिर्धा के पास नहीं है कोई वाहन भी, बैंक की बात बात करें तो ​ज्योति मिर्धा के तीन खातों में 57.95 लाख और पति के नाम 6.82 लाख की एफडी समेत 36 लाख अकाउंट में है जमा, मिर्धा के नाम 4 किलो कुल कीमत 1.98 करोड़ सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में कर रखा है इन्वेस्ट और 5.98 लाख के है शेयर, प​ति ने 4 करोड़ सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में और शेयरों में 5.60 लाख कर रखा है इन्वेस्ट, मिर्धा के पास है 2.756 किलो गोल्ड ज्वेलरी, जिनकी मौजूदा कीमत है 1.61 करोड़ रुपए, इसके साथ ही मिर्धा के पास जोधपुर में 10 बीघा जमीन में से 50 प्रतिशत हिस्सा, सिरसी जयपुर में 7 बीघा 3 बिस्वा जमीन में आधा हिस्सा, गुरुग्राम के रायसिना गांव में 2 एकड़ जमीन, कनक वृंदावन में दो प्लॉट, कुचेरा में प्लॉट, मुंबई के इंडिसा बुल्स स्काई फाॅरेस्ट में दो फ्लैट, गुरुग्राम में प्लॉट, नागौर में है चार प्लॉट

Leave a Reply