भाजपा के संगठन चुनाव का कार्यक्रम तय हो गया है. चुनाव प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी और अगले साल की शुरूआत में भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. फिलहाल अमित शाह भाजपा अध्यक्ष हैं. उनके गृहमंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को अंतरिम तौर पर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. मंगलवार 13 अगस्त को दिल्ली में भाजपा के 33 राज्यों के चुनाव अधिकारियों की कार्यशाला हुई थी. इसमें संगठन चुनाव की रूपरेखा विस्तार से बताई गई.

कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन चुनाव के प्रभारी महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे. भाजपा का संगठन चुनाव पार्टी का तीन वर्ष का सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद कराया जा रहा है. भाजपा में हर तीन साल में नया सदस्यता अभियान चलाया जाता है.

बड़ी खबर: कांग्रेस को अब सोनिया गांधी से फायदा कम, नुकसान ज्यादा

बैठक के बाद राधामोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी. शुरू में बूथ अध्यक्ष चुने जाएंगे और बूथ समिति के सदस्यों का चुनाव होगा. ये चुनाव हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी है. यहां जमीनी स्तर के कार्यकर्ता पदाधिकारियों का चुनाव करते हैं. तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने से वहां की मौजूदा प्रदेश इकाइयों को काम करने में बाधा न हो, इसलिए वहां संगठन चुनाव स्थगित रखा गया है. सिंह ने कहा कि पार्टी इन राज्यों में प्रयोग करना नहीं चाहती. इन राज्यों में बाद में संगठन चुनाव कराए जाएंगे

बूथ स्तर के चुनाव होने के बाद मंडल स्तर के चुनाव होंगे. मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी. नवंबर में जिला इकाइयों के चुनाव होंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होगा. प्रदेश इकाइयों के चुनाव संपन्न होने के बाद एक नई चुनाव समिति गठित की जाएगी, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवाने की जिम्मेदारी संभालेगी. सिंह ने सभी प्रदेश इकाइयों को इस संबंध में पत्र लिख दिया है.

गौरतलब है कि भाजपा का संगठन चुनाव करवाने के लिए जुलाई में नई टीम बनाई गई थी, जिसका प्रभार पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को सौंपा गया है. लोकसभा सांसद विनोद सोनकर, पूर्व सांसद हंसराज अहिर और कर्नाटक के पूर्व विधायक सीटी रवि राधामोहन सिंह की मदद कर रहे हैं. भाजपा का संगठन चुनाव कराने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

Leave a Reply