whatsapp image 2024 11 26 at 6.32.47 pm
whatsapp image 2024 11 26 at 6.32.47 pm

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भाजपा ने महाराष्ट्र में पर्यवेक्षक किए नियुक्त, निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी पर्यवेक्षक नियुक्त, अब जल्द होगी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा, पर्यवेक्षक पार्टी के नेताओं से करेंगे चर्चा, इसके बाद विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का होगा ऐलान, वही माना जा रहा है की देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री! लेकिन आज एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में यह कहा कि जनता मुझे देखना चाहती है सीएम, वही दूसरी चर्चा यह है कि महाराष्ट्र में भी सीएम पद पर नए चेहरे का हो सकता है ऐलान, केन्द्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल का नाम आ रहा है सामने, मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र के पुणे लोकसभा क्षेत्र से सांसद, भाजपा के दिल्ली और महाराष्ट्र के बड़े नेताओं की भी सहमति के है संकेत, आरएसएस के भी मोहोल के नाम पर सहमति के है संकेत

gdykhvtb0aatlep
gdykhvtb0aatlep

Leave a Reply