लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा ने 23 प्रवक्ता, 14 पैनलिस्ट किए नियुक्त, मुकेश पारीक को नियुक्त किया गया प्रदेश कार्यालय प्रभारी, प्रवक्ता के रूप में कुलदीप धनकड़ को जयपुर, लक्ष्मीकांत भारद्वाज को सीकर, रामलाल शर्मा को जयपुर, अशोक सैनी को हनुमानगढ़, अभिमन्यु सिंह राजवी को जयपुर, राजकुमार शर्मा को दौसा, पूजा कपिल मिश्रा को अलवर, माधोराम चौधरी को नागौर, पंकज मीणा को जयपुर, हिमांशु शर्मा को अजमेर, राखी राठौर को जयपुर, अमित गोयल को जयपुर, जोगेंद्र राजपुरोहित को बालोतरा, आशीष चतुर्वेदी को अजमेर, प्रताप राव कौशिक को जयपुर, डॉक्टर अपूर्वा सिंह बीकानेर, तन्मय शर्मा को जयपुर, शैलेश कौशिक को भरतपुर, कृष्ण कुमार जानू को झुंझुनूं, लक्ष्मीकांत पारीक को जयपुर, शैलेंद्र सिंह गुर्जर को जयपुर, नरेंद्र कटरा को भरतपुर, वहीं प्रदेश पैनलिस्ट में चेतन प्रकाश को बीकानेर, हितेंद्र शर्मा को कोटा, विकास बारहठ को जयपुर, मदन प्रजापत को जयपुर, राजेश चौधरी को नागौर, अटल खंडेलवाल को सीकर, श्याम सुंदर झा को कोटा, नमित जैन को टोंक, विक्रम सैनी को झुंझुनू, नम्रता सिंह को अजमेर, सुमित श्रीमाल को जयपुर, सुरेश गर्ग को जयपुर, सचिन जैन को जयपुर, सारिका चौधरी को श्रीगंगानगर, वहीं प्रदेश कार्यालय प्रभारी के पद पर मुकेश पारीक को किया गया नियुक्त