राजस्थान में पेपरलीक के मामलों को लेकर गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- झूठ, फरेब और धोखे की फैक्ट्री है भाजपा एवं भाजपा के नेता, भाजपा के राज में रोज होते थे पेपरलीक, भाजपा की पूर्व सरकार में जब वसुंधरा राजे थी मुख्यमंत्री, तब अनेकों पेपर हुए लीक, भारत सरकार की परीक्षाओं में भी हुए है पेपरलीक, राजस्थान से ज्यादा पेपरलीक तो हुए है भाजपा के राज्यों में, पेपरलीक के मुद्दे पर कानून लाने वाला पहला राज्य है राजस्थान, कल सीएम गहलोत ने कहा पेपरलीक के मामलों में उम्र कैद की सजा का करेंगे प्रावधान, युवाओं के मुद्दों पर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दे सकता है जान, भाजपा पेपरलीक को बनाती है मुद्दा, यह मुद्दा क्यों नहीं बनाती है कि भाजपा ने जो वादे किए थे उन्हें क्यों नहीं किया जा रहा पूरा, भाजपा के नेता सिर्फ करते हैं बातें