बजता रहा राष्ट्रगान और लगातार हंसते रहे CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने दिया ये बयान

Tejashwi Yadav on nitish kumar
Tejashwi Yadav on nitish kumar

बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, इस वायरल वीडियो को लेकर जनता और विपक्ष के निशाने पर आए सीएम नीतीश, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में एक खेल कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के दौरान हंसते और बात करते हुए कैमरे में हो गए कैद, इस दौरान राष्ट्रगान बजता रहा और लगातार हंसते रहे CM नीतीश कुमार, वही अब विपक्ष ने सीएम नीतीश पर साधा जोरदार निशाना, पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव ने उन पर राज्य और राष्ट्र का अपमान करने का लगाया आरोप, एक्स पर तेजस्वी यादव ने कहा- कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी, युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है, कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का, आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है, चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है, बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए

https://x.com/yadavtejashwi/status/1902724700473872792

Google search engine