PoliTalks.news/Bihar. बिहार में लॉकडाउन के बाद राजनीति और आरोप प्रत्यारोप में तेजी आई है. माना जा रहा है कि ये आगामी विधानसभा चुनावों की सगर्मियां हैं. बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने और दरभंगा सहित अन्य कई क्षेत्रों में बाढ़ आने के चलते चुनाव कार्य जनता के बीच जाकर नहीं किया जा रहा लेकिन सोशल प्लेटफार्म और पोस्टर्स के जरिए एक दूसरे पर छीटाकशी शुरु हो गई है. राजद ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘लापता’ करार दिया है, तो वहीं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी लालू यादव के साथ झारखंड सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं.
शुरुआत करें प्रदेश की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. ‘झूठ बोले कौवा काटे’ शीर्षक के साथ राबड़ी ने लिखा कि मेवालाल मोदी ने 15 साल में उपलब्धियां गिनाने लायक कोई काम नहीं किया. डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन कबाड़ा हो गए है. यहां उन्होंने एक पोस्टर भी पोस्ट किया जिसमें सीएम नीतीश के चारों ओर कौवें मंडरा रहे हैं और नीतीश लालू यादव से बचाओ बचाओ की अपील कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इसे रिट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें: ‘अगर सरकार नाम की कोई चीज बची है तो इंसानों को बचा लीजिए’
झूठ बोले कौवा काटे। मेवालाल मोदी ने 15 साल में उपलब्धियाँ गिनाने लायक कोई काम नहीं किया। ड़बल इंजन सरकार के दोनों इंजन कबाड़ा हो गए है। pic.twitter.com/MHiasezzFy
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 28, 2020
इधर, राजद नेता मोहम्मद नेमतुल्लाह ने बिहार में बाढ़, कोरोना और बिगड़ती अस्पतालों की फोटो शेयर करते हुए सीएम नीतीश कुमार को ‘लापता’ बताया है. साथ ही तेजस्वी की खाना बांटते हुए एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि ये देखिए जनता के बीच पहुंचे हैं तेजस्वी यादव.
बिहार के मुख्यमंत्री कहाँ ग़ायब है? pic.twitter.com/C4FmWrsyl7
— Md. Nematullah (मोहम्मद नेमतुल्लाह) (@MdNematullah1) July 28, 2020
वहीं बिहार राजद ने तेजस्वी का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए मुजफ्फरपुर शेल्टर होम, गोपालगंज तिहरा हत्याकांड जैसे अपराधों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘बहुत सह चुका बिहार…अपराध नहीं स्वीकार तेजस्वी इस बार.’
माननीय नीतीश जी, आप अपनी विफलता ढँकने के लिए प्रधान सचिव बदलिए, जनता ने तो मुख्यमंत्री बदलने का मन बना लिया है। pic.twitter.com/kBb8BBqfFq
— Shailesh Kumar Urf Bulo Mandal (@KumarBulo) July 28, 2020
दूसरी ओर, तेजस्वी ने नीतीश के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, क्या 4 महीने से आपने इस साधारण और सामान्य सी मानक प्रक्रिया को अपनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री और उसके प्रधान सचिव को कहा ही नहीं था?? अगर इस गंभीर परिदृश्य में 134 दिन अदृश्य रहने के बावजूद भी ऐसा है तो आपको कुर्सी पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. तेजस्वी ने नीतीश के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अस्पतालों में कंट्रोल रूम से भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पता करने को कहा था.
गजब। माननीय मुख्यमंत्री जी, क्या 4 महीने से आपने इस साधारण और सामान्य सी मानक प्रक्रिया को अपनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री और उसके प्रधान सचिव को कहा ही नहीं था??
अगर इस गंभीर परिदृश्य में 134 दिन अदृश्य रहने के बावजूद भी ऐसा है तो आपको कुर्सी पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। https://t.co/BMjx6ySokN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 29, 2020
इधर, जब से तेजस्वी ने लालू के जेल से बाहर आने की बात कही है, प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तेजस्वी को छोड़ लालू के पीछे पड़ गए हैं. लालू के बहाने मोदी ने झारखंड की सोरेन सरकार पर भी निशाना साध दिया. मोदी नेक हा कि जो राजद कोरोना संक्रमण से निपटने में बिहार सरकार के हर प्रयास में मीनमेख निकालता है, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद झारखंड के कोरोना पीड़ितों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं.
जो राजद कोरोना संक्रमण से निपटने में बिहार सरकार के हर प्रयास में मीनमेख निकालता है, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद झारखंड के कोरोना पीड़ितों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 28, 2020
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इलाज के नाम पर रांची स्थित रिम्स के कंटेनमेंट जोन में एंटरटेनमेंट कर रहे हैं, जबकि उनकी सुरक्षा के नाम पर कम से कम 40 बेड समेट कर 18 कमरे खाली करने पड़े. मोदी ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार और रिम्स प्रशासन राजनीतिक दबाव में कोरोना मरीजों की अनदेखी कर रहा है.
गरीबों के मसीहा की वजह से रिम्स को कम से कम 40 बेड समेट कर कमरे खाली करने पड़े।
झारखंड सरकार और रिम्स प्रशासन राजनीतिक दबाव में कोरोना मरीजों की अनदेखी कर रहा है।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 28, 2020