बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा विधानसभा क्षेत्र से सामने आई एक अनोखी तस्वीर, सिकटा विधानसभा के पूर्व विधायक खुर्शीद आलम रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंच गए चप्पल की माला लेकर, नेता ने जी जनता से अपील की कि अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए काम नहीं किया है, तो उन्हें इस माला से किया जाए सम्मानित और वापस भेज दिया जाए, पूर्व मंत्री सभा स्थल पर बाइक रैली करते हुए पहुंचे थे लेकिन जब वह जनता का अभिवादन करने के लिए मंच पर चढ़े तो सभी लोग हो गए हैरान, क्योंकि उनके हाथ में चप्पल की माला थी, लोग उनके हाथ में चप्पल की माला देखकर हंसने भी लगे, लेकिन विधायक को नहीं पड़ा इससे कोई फर्क और वो अपनी बात लोगों के समने कहते रहे