‘पहले आपका वोटर कार्ड छीना जाएगा, उसके बाद…’ -राहुल गांधी

rahul gandhi
rahul gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर है हमलावर, इसे लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में निकाल रहे है मतदाता अधिकार यात्रा, वही आज राहुल गांधी एक बार फिर दिया बड़ा बयान, कहा- पहले आपका वोटर कार्ड छीना जाएगा, उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जाएगा, फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जाएगी, ये देश अडानी-अंबानी का नहीं है, किसानों का है, मजदूरों का है, छोटे व्यापारियों का हैम युवाओं का है, GST उनके लिए बनते है, नॉट बंदी उनके लिए होती है, गलत कानून उनके लिए बनाए जाते है और आपको नुकसान होता है, आप 24 घंटा पैसा देते हो और आपको देश रोजगार नहीं दे पा रहा है, हमे ये बदलना है, इसलिए हमने ये मतदाता अधिकार यात्रा बिहार में कि है चालू

 

 

Google search engine