JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुलारचंद यादव केस में लिया गया बड़ा एक्शन

acb2d1d7 8898 4b86 a04c daa2368aefaf
acb2d1d7 8898 4b86 a04c daa2368aefaf

बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले JDU प्रत्याशी, बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुख्यात और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव मर्डर केस में आखिरकार मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का नाम दुलारचंद हत्याकांड मामले में दायर FIR में शामिल किया था, अनंत सिंह को बाढ़ के बेढ़ना गांव से देर रात किया गया गिरफ्तार, उन पर हाल ही में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में शामिल होने का है आरोप, वही मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों और पिछले घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस को शक था कि अनंत सिंह के साथ भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है, इसलिए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा कदम उठाया, पुलिस उन्हें लेकर बाढ़ के लिए पटना तो निकली, लेकिन थाने या जेल भेजने के बजाए अनंत सिंह को बेहद ही गोपनीयता के साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और वहां की गई किलेबंदी

Google search engine