बिहार विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट, दूसरी सूची में 44 उम्मीदवारों के है नाम, शिवहर से श्वेता गुप्ता बनीं उम्मीदवार, केसरिया से शालिनी मिश्रा को टिकट, हरलाखु से सुधांशु शेखर जेडीयू प्रत्याशी, बाबूबरही से मीना कामत उम्मीदवार बनीं, अररिया से शगुफ्ता अजीम JDU प्रत्याशी, वही कल बुधवार को JDU ने 57 कैंडिडेट के नामों की जारी की थी पहली सूची, 2025 के विधानसभा चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है चुनाव, देखें JDU की दूसरी लिस्ट





























