बिहार विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, बिहार चुनाव के नतीजे होने लगे साफ, एक बार फिर प्रदेश में बनेगी NDA सरकार, 243 सीटों के रुझान में NDA दिख रही है क्लीन स्वीप करती, NDA 189 और महागठबंधन 50 सीटों पर है आगे, पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU को इस बार 75+ सीटों पर है आगे, इसका मतलब है कि एक बार फिर नीतीश कुमार बन सकते है मुख्यमंत्री, वहीं 84 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, महागठबंधन कि बात करे तो राजद 33 सीटों पर, जबकि 61 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही है, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का नहीं खुला खाता, वही बड़े चेहरों की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बनाई है बढ़त, उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से चल रहे हैं पीछे,सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं, रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा एक बार फिर आगे हो गए हैं, अलीनगर से भोजपुरी सिंगर और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं



























