बिहार चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, देखें कब और कितने चरणों में होगा मतदान

bihar election
bihar election

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव, चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, 2 चरणों में होंगे बिहार चुनाव
14 नवंबर को होगी मतगणना
6 नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान
11 नवंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान 

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता हुई लागू

screenshot 2025 10 06t163412.375
screenshot 2025 10 06t163412.375

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा-

14 लाख वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट
बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं
इसमें 3.92 करोड़ महिला और 3.5 करोड़ महिला मतदाता हैं
चुनाव से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं नाम
11 सीटों पर घोड़ों से पेट्रोलिंग की जाएगी
197 सीटों पर नाव से पेट्रोलिंग की जाएगी
बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर की सुविधा होगी
सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी
फेक न्यूज़ के खिलाफ तुरंत लिया जाएगा एक्शन
पोलिंग स्टेशन के बाहर फ़ोन जमा करवा सकते है
100 मीटर दूर उमीदवार कैंप लगवा सकते है
किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश नहीं होगी
SIR के बाद वोटर लिस्ट हुई है तैयार
बिहार SIR ने देश को राह दिखाई है
पुलिस अधिकारीयों को दी गई है विशेष ट्रेनिंग
वोटर हेल्पलाइन नंबर – 1950

Google search engine