बिहार विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, पहले चरण का मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक 60.13% हुआ मतदान, अब सिर्फ वही लोग डाल सकेंगे वोट जो लगे है लाइन में, वही मतदान खत्म होने के बाद अब सभी को है नतीजों का इंतजार, पहले चरण के 121 सीटों पर हो रही वोटिंग में बना नया रिकार्ड, 2020 के विधानसभा चुनाव में 51.66 परसेंट वोटिंग हुई थी, ऐसे में 8.47 परसेंट ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं कई स्थानों पर अभी वोटिंग है जारी, ऐसे में यह आंकड़ा आसानी से 65 परसेंट के पार जा सकता है, जो कि बिहार चुनाव के लिए नया रिकॉर्ड है, शाम 5 बजे तक बेगुसराय में 67.32, भोजपुर में 53.24, बक्सर में 55.10, दरभंगा में 58.38, गोपालगंज में 64.96, खगड़िया में 60.65, लखीसराय में 62.76, मधेपुरा में 65.75, मुंगेर में 54.90, मुजफ्फरपुर में 64.63, नालन्दा में 57.58, पटना में 55.02, सहरसा में 62.65, समस्तीपुर में 66.65, सारण में 60.90, शेखपुरा में 52.36, सीवान में 57.41, वैशाली जिले में 59.45 फीसदी हुई वोटिंग, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी, परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा



























