नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार पलटा पासा, फिर से एनडीए में हुए शामिल, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बोले नीतीश कुमार – जहां थे, फिर आ गए वहीं, अब इधर-उधर जाने का नहीं उठाता है कोई सवाल, हम पहले भी साथ थे और आगे भी रहेंगे साथ, आज दोपहर राजद से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा नीतीश कुमार ने, शाम को शपथ ग्रहण कर बने 9वीं बार सीएम, 8 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बने डिप्टी सीएम, मीडिया से मुखातिब होकर बोले – हम बिहार के विकास के लिए करते हैं काम और इसी को आगे बढ़ाएंगे और इसी में लगे रहेंगे।