इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, आज पटना में इंडिया गठबंधन से अलग होने के पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में हमने किए सभी विकास कार्य, बिहार में पहले कहीं पर नहीं थी सड़क, बिहार में आज हर घर तक बनी सड़क, मैंने गठबंधन का दूसरा नाम बताया था उन्होने INDIA रख लिया, INDIA के लिए किसी ने कुछ नहीं किया, INDIA के लिए मैंने ही किया सबकुछ, किसी ने कुछ नहीं किया इसलिए ही छोड़कर आया, पहले जहां था वहीं आ गया वापस, अब राज्य के काम में ही लगा रहूंगा, RJD काल में शाम को कोई घर से नहीं निकल सकता था बाहर, सबको पता है इनपर क्या है आरोप