बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा, दिवाली बाद होगा नए मुख्यमंत्री का चुनाव

नीतीश कुमार ने आज शाम राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक, सभी मंत्रियों के कामों की सराहना की, इसके बाद कि मंत्रिमंडल भंग करने की घोषणा

Nitish Kumar Resigns From Cm Post
Nitish Kumar Resigns From Cm Post

Politalks.News/Bihar/NitishKumar. विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद नीतीश कुमार ने आज शाम राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास लौट गए.

बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट की बैठक ली. केबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने दिवंंगत नेताओं को याद कर मौन रखा. बैठक में नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया. नीतीश ने कहा कि सभी मंत्रियों का कार्य हमेशा याद रखा जाएगा. कोरोना के समय सभी ने बेहतर काम किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मंत्रीमंडल भंग करने की घोषणा भी कर दी.

इस बीच खबर यह है कि बिहार विधान सभा चुनावों में बहुमत प्राप्त करने वाला एनडीए गठबंधन अब दीवाली बाद अपना नया नेता चुनेगा. 15 नवंबर यानी रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. तो वहीं चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने नीतीश कुमार को अपना समर्थन देने की बात कही. भाई अजय सिंह ने भी सीएम से मुलाकत की है.

यह भी पढ़ें: ‘कई जोड़-भाग के बावजूद 31 साल के नौजवान को रोकने में नाकाम रहे सीएम नीतीश और पीएम मोदी’

बता दें कि सुमित सिंह बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. सुमित सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की वर्तमान विधायक सावित्री देवी को 581 वोटों के अंतर से हरा दिया था.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. आज एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक हुई. जिसमें सभी चारों दलों- भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता मिले. इस मीटिंग में नई सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई आने वाले कुछ दिनों में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा कि कौन इसका नेता होगा.

Leave a Reply