बिहार विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, इंडिया गठबंधन में तय हुआ मुख्यमंत्री चेहरा, महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर चल रहे तमाम कयासों और अटकलों पर लगाया विराम, सूत्रों के अनुसार पटना में आज कांग्रेस, आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी दलों का जुटान है और बुलाई गई है प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस दौरान तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किया जा सकता है घोषित, ऐसा इसलिए भी क्यों कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले ही एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींच है, महागठबंधन के मंच पर एक बैनर लगा है जिसमें सिर्फ तेजस्वी यादव की लगी हुई है तस्वीर, बैनर पर लिखा हुआ है चलो बिहार, बिहार बदलें, इस फोटो को माना जा रहा है एक बड़ा इशारा भी, माना जा रहा है कि महागठबंधन में तेजस्वी को लेकर हो गई है सहमति, आज इसकी हो सकती है घोषणा



























