इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष के 300 सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के ऑफिस तक निकाल मार्च, इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसद थे मौजूद, इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पुलिस बैरिकेड फांद कर निकल गए, विपक्षी सांसद संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक जा रहे थे, तो वहीं जब पुलिस ने राहुल गांधी को आगे बढ़ने से रोक दिया तो वे सड़क पर ही अन्य सांसदों के साथ बैठ गए और आगे जाने देने की करने लगे मांग, इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लिया हिरासत में, वही हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा- सच्चाई देश के सामने है, ये लड़ाई संविधान बचाने की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सरकार कायर है, पुलिस ने डिंपल यादव, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई सांसदों को पुलिस ने लिया हिरासत में



























