राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने सचिन पायलट के मुद्दे पर दिया बयान, साथ ही अमृता धवन ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के सवाल पर कहा कि राजस्थान में पार्टी कर रही है बहुत अच्छा काम, सरकार भी अच्छा काम कर रही है, वही अलवर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने गहलोत-पायलट विवाद पर रखी अपनी बात, अमृता धवन ने कहा- सभी कांग्रेस के झंडे के नीचे लड़ेंगे चुनाव और पार्टी का झंडा ही सबसे प्रिय है, पार्टी संगठन का पहला मकसद पार्टी की सरकार को वापस लाना है राजस्थान में, भारतीय जनता पार्टी से बचाना है देश को, जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन राज्यों को बचाना है भारतीय जनता पार्टी से, इसके साथ ही उन्होंने पायलट के मुद्दों पर कहा कि सचिन पायलट के मामले में अंतिम निर्णय लेंगे राजस्थान प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में है जोश