गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, इशारों इशारों में खाचरियावास ने CM गहलोत और पायलट पर कसा तंज, मीडिया को दिए बयान में प्रताप सिंह ने कहा- किसी व्यक्ति को गहलतफहमी नहीं होनी चाहिए, सरकार उसने बचाई, सरकार बची हैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चेहरे पर, बिना सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सरकार नहीं बच सकती, मैं खुद फ्रंट फुट पर आकर बयान दे रहा था 102 विधायकों ने सोनिया-राहुल गांधी पर जताया भरोसा, सोनिया गांधी-राहुल गांधी मजबूत नेतृत्व में भरोसा-विश्ववास किया इसलिए तो उस समय हमारी बच पाई सरकार, खाचरियावास ने आगे कहा- 102 विधायक जब उनके दूत माकन-वेणुगोपाल-सुरजेवाला आए सभी विधायक राहुल गांधी-सोनिया गांधी के संदेश पर बैठ गए होटल में, जहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी का संदेश आया उनके आए दूत, इसलिए उस समय हमारी सरकार बची हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक साथ खड़े हो गए सरकार बच गई, तीनों दूत बैठे रहे, हिम्मत दिखाई ये सरकार तो उनके चेहरे, सोच,विश्वास पर टिकी हैं इसलिए सरकार बच गई