विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस छोड़कर NCP अजित गुट में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, आज सुबह NCP-अजित गुट ऑफिस में जीशान ने पार्टी की ली औपचारिक सदस्यता, वही इसके बाद NCP अजित गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, पार्टी ने जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से बनाया उम्मीदवार, जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर बने थे विधायक, वही NCP अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी का बड़ा दावा, कहा- उनके पिता की हत्या पैसों के लिए हुई है, अब कांग्रेस शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के दबाव में कर रही है काम, हम दोनों निशाने पर थे, पर पिताजी जाते-जाते मेरी रक्षा कर गए, जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा- मेरे पिता ने जो लड़ाई अधूरी छोड़ी थी, मैं उसे करूंगा पूरा, मैंने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को दी है हर जानकारी, वही जीशान ने यह भी कहा कि यह मेरे और परिवार के लिए है भावुक पल, मैं बांद्रा पूर्व से भरूंगा नामांकन, विश्वास है कि मुझे लोगों को प्यार और मिलेगा भरोसा, मैं बांद्रा पूर्व से जीतूंगा दोबारा