सचिन पायलट को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी, पायलट के मसले पर राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद वेणुगोपाल और रंधावा पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा देंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को पूरी रिपोर्ट, बैठक में सचिन पायलट को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला, तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए पायलट, सूत्रों के अनुसार पायलट को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी, ट्विटर पर लोग कर रहे है तरह तरह की चर्चा, कुछ लोगो का मानना है की सचिन पायलट को आलाकमान बना सकता है प्रदेश अध्यक्ष, वहीं राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पायलट को लेकर एक बार फिर से मामला जा सकता है होल्ड पर, ऐसा इसलिए क्योंकि पायलट पर अगर आलाकमान लेता है एक्शन तो 25 सितंबर कि घटना को लेकर भी आलाकमान को लेना होगा एक्शन, और पायलट पर एक्शन होता है तो पायलट समर्थक नेताओं व कार्यकर्ताओं में होगा रोष व्याप्त, ऐसे में आलाकमान चुनाव से पहले नहीं लेना चाहता है कोई रिस्क, इसलिए अब पायलट का मामला जा सकता है ठंडे बस्ते में, और पायलट को दे सकते है कोई बड़ी जिम्मेदारी, ऐसे में सभी अब सभी के मन में आ रहा है एक ही सवाल कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या होगी पायलट की भूमिका, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कह चुके है पायलट पर होगी सख्त कार्रवाई, अगर पायलट पर होती है किसी भी तरह की कोई संगठनात्मक कार्रवाई तो 25 सितंबर की घटना का जिन्न फिर से निकलेगा बाहर, चुनावी वर्ष में फिर से शुरू होगा सियासी बयानबाजी का दौर, अगर पायलट पर होती है सख्त कार्रवाई तो पायलट को मिलेगी लोगों की सहानुभूति भी, अगर पायलट ऐसे में बनाते है अपनी नई पार्टी तो सहानुभूति मिलने से पायलट की लोकप्रियता भी बढ़ेगी, ऐसे में चुनावी वर्ष को देखते हुए राजनीतिक पंडित मान रहे है कि आलाकमान पायलट पर नहीं लेगा कोई सख्त एक्शन