इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से गुरुवार सुबह हुई मौत, यह घटना है बिहार के भागलपुर की, नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत जगतपुर में एक भाई ने अपने सगे भाई पर चला दी गोली, ये दोनों भाई नित्यानंद राय के हैं भांजे, कहा जा रहा है पानी के विवाद को लेकर विश्वजीत और जयजीत में हुई थी अनबन, इसी विवाद में भाई ने भाई को मार दी गोली, घटना में विश्वजीत की हो गई मौत, जयजीत को भी गोली लगी है, वह बुरी तरह है घायल, मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया, परबत्ता पुलिस ने घटना की शुरू कर दी छानबीन, पुलिस टीम एफएसएल टीम को सूचित कर घटनास्थल की स्टाइल और वीडियोग्राफी कराएगई, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य इकट्ठा करना कर दिया आरंभ